दुनिया की पहली कार कंपनी कौन सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

ऑटो इंडस्ट्री में आए दिन कुछ न कुछ बड़ा होता रहता है

आज जिस तरह दुनिया की टॉप कार ब्रांड दिखते हैं वो पहले ऐसे नहीं थे

दुनिया की पहली कार बनाने का खिताब मर्सिडीज बेंज को जाता है

मर्सिडीज बेंज की ओर से बनाई गई पहली कार एक पेटेंट कार थी

पहली पेटेंट कार साल 1986 में दुनिया के सामने लॉन्च की गई थी

दुनिया को पहली कार देने वाली ये कंपनी आज दुनिया की टॉप कार कंपनी में शामिल है

आज दुनिया की इस टॉप कार कंपनी को मर्सिडीज बेंज ग्रुप के नाम से जाना जाता है

आज इस कंपनी की कारों की गिनती दुनिया की सबसे लग्जरी कारों में की जाती है

भारत में इन कारों की कीमत लगभग 42 लाख से शुरू होकर 2.71 करोड़ रूपये तक है.