दुनिया की सबसे लंबी कार में एक साथ बैठ सकते हैं कितने लोग? दुनिया में एक ऐसी कार भी मौजूद है, जिसकी लंबाई 100 फीट है. ये दुनिया की सबसे लंबी कार कही जाती है. दुनिया की इस सबसे लंबी कार का नाम Limousine है. वहीं इस कार को The American Dream भी कहते हैं. इस कार में ऐसे फीचर्स शामिल हैं जिन्हें जानकर आप दंग रह जाएंगे. इस 100 फीट की गाड़ी में हेलीपैड भी दिया गया है, जिस पर किसी हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराई जा सकती है. इस कार में स्विमिंग पूल भी बना हुआ है. साथ ही मिनी गोल्फ कोर्स भी इस कार में बना है. दुनिया की सबसे लंबी कार को चलाने के लिए गाड़ी में 26 पहिए लगाए गए हैं. इस कार में कई टेलीविजन सेट लगे हैं. वहीं कार में आपको थिएटर वाला फील भी देखने को मिल सकता है. इस कार में एक फ्रिज और एक टेलीफोन भी लगा है. वहीं ये कार साइड से पूरी तरह खुल जाती है, जिससे आप बाहर पैर करके बैठ जाते हैं. दुनिया की सबसे लंबी कार में एक साथ 75 से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं. इस कार का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है.