दुनिया की सबसे लंबी कार में एक साथ बैठ सकते हैं कितने लोग?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: guinnessworldrecords.com

दुनिया में एक ऐसी कार भी मौजूद है, जिसकी लंबाई 100 फीट है. ये दुनिया की सबसे लंबी कार कही जाती है.

Image Source: guinnessworldrecords.com

दुनिया की इस सबसे लंबी कार का नाम Limousine है. वहीं इस कार को The American Dream भी कहते हैं.

Image Source: guinnessworldrecords.com

इस कार में ऐसे फीचर्स शामिल हैं जिन्हें जानकर आप दंग रह जाएंगे.

Image Source: guinnessworldrecords.com

इस 100 फीट की गाड़ी में हेलीपैड भी दिया गया है, जिस पर किसी हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराई जा सकती है.

Image Source: guinnessworldrecords.com

इस कार में स्विमिंग पूल भी बना हुआ है. साथ ही मिनी गोल्फ कोर्स भी इस कार में बना है.

Image Source: guinnessworldrecords.com

दुनिया की सबसे लंबी कार को चलाने के लिए गाड़ी में 26 पहिए लगाए गए हैं.

Image Source: guinnessworldrecords.com

इस कार में कई टेलीविजन सेट लगे हैं. वहीं कार में आपको थिएटर वाला फील भी देखने को मिल सकता है.

Image Source: guinnessworldrecords.com

इस कार में एक फ्रिज और एक टेलीफोन भी लगा है. वहीं ये कार साइड से पूरी तरह खुल जाती है, जिससे आप बाहर पैर करके बैठ जाते हैं.

Image Source: guinnessworldrecords.com

दुनिया की सबसे लंबी कार में एक साथ 75 से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं. इस कार का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है.

Image Source: guinnessworldrecords.com