दुनिया की सबसे महंगी कार है ये पुरानी मर्सिडीज

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

कारों के शौक को पूरा करने के लिए लोग करोड़ों रुपये खर्च करने से भी पीछे नहीं हटते

एक शख्स 68 साल पुरानी कार खरीदने के लिए 1148 करोड़ की रकम खर्च कर चुका है

यह कार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे महंगी कार के तौर पर दर्ज की जा चुकी है

यह कार 300 SLR मर्सिडीज बेंज कार है, जिसे खरीदने के लिए खूब बोलियां लगी थी

हर बोली के साथ कार की नीलामी रकम भी बढ़ती गई और 143 मिलियन डॉलर पर पहुंच गई

1148 करोड़ रुपये में बिकने वाली यह दुनिया की सबसे महंगी कार है

मर्सिडीज बेंज की इस कार को दो प्रोटोटाइप मॉडल में तैयार किया गया था

नीलामी से मिली रकम का इस्तेमाल मर्सिडीज ब्रेंज फंड के तौर पर किया जाएगा

इस कार का इंजन W196 फॉर्मूला वन कार चैंपियनशिप से मिला है