दुनिया की सबसे महंगी मर्सिडीज कौन सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत समेत दुनियाभर में महंगी कारों के शौकीन लोगों की कमी नहीं है

एक शख्स ने तो 68 साल पुरानी कार को खरीदने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर दिए

यह मर्सिडीज Mercedes-Benz की 1955 मॉडल 300 SLR है, जोकि 1148 करोड़ रुपये की बिकी

मर्सिडीज की यह कार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे महंगी कार के तौर पर दर्ज हुई

Simon Kidston नाम के शख्स ने 1148 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाकर इस कार को खरीद लिया

मर्सिडीज़ बेंज 300 SLR स्पीड के मामले में अपने समय की दुनिया की सबसे तेज कार हुआ करती थी

सबसे महंगी मर्सिडीज की यह कार जर्मनी के Mercedes-Benz म्यूजियम के पास थी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मर्सिडीज-बेंज 300 SLR के केवल दो मॉडल कंपनी ने 1950 में बनाए थे

साल 1955 के बाद से मर्सिडीज ने रेसिंग कार को बनाना बंद कर दिया