दुनिया की सबसे टॉप लग्जरी कार कौन सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

जब भी लग्जरी कार ब्रांड की बात आती है तो रोल्स-रॉयस का नाम सबसे टॉप पर आता है.

रोल्स रॉयस कारें खूब पसंद की जाती है, जिन्हें कस्टमाइजेशन के लिए भी जाना जाता है.

दुनिया की टॉप-1 लग्जरी कार की बात की जाए तो वो भी इसी रोल्स-रॉयस की ही है.

दुनिया की सबसे लग्जरी कार का नाम Rolls Royce La Rose Noire Droptail है.

रोल्स-रॉयस ने इस शानदार कार को अगस्त, 2023 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था.

Rolls Royce La Rose Noire Droptail ही दुनिया की सबसे महंगी कार भी है.

इस कार में केवल दो लोगों के बैठने की कैपेसिटी है, जिसके हार्डटॉप को हटाया जा सकता है.

रोल्स-रॉयस ड्रॉपटेल के इंजन की बात करें तो इसमें ट्विन-टर्बो 6.75-लीटर, V-12 इंजन लगा है.

रोल्स-रॉयस ला रोज नॉयर ड्रॉपटेल की बॉडी को कार्बन, स्टील और एल्युमीनियम से बनाया गया है.