कितने रुपये में मिलेगी हवा में उड़ने वाली कार?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में आए दिन कुछ न कुछ नया होता रहता है

भले ही आज सड़कों पर गाड़ियां दौड़ रही हैं लेकिन आने वाला वक्त एयर टैक्सी का है

एयर टैक्सी को फ्लाइंग कार भी कहा जाता है. जिसे एक्सपेंग एयरोहट ने पेश किया

बड़ी बात यह है कि इस फ्लाइंग कार को 2 हजार प्री ऑर्डर पहले ही मिल चुके हैं

कीमत की बात की जाए तो इस फ्लाइंग कार की कीमत 2 करोड़ 36 लाख रुपये है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फ्लाइंग कार का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है

एक्सपेंग एरोहट ने एयरशो चाइना में इसकी पहली पब्लिक उड़ान का प्रदर्शन किया

इस लैंड एयरक्राफ्ट फ्लाइंग कार की प्री-सेल 2024 के अंत तक शुरू होने वाली है

इस फ्लाइंग कार का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन और डिलीवरी साल 2026 में शुरू होगी