Yamaha ने नया Aerox 155 S वेरिएंट लॉन्च किया है

इस स्कूटर में 155cc, सिंगल-सिलेंडर VVA इंजन लगा है

8000 rpm पर ये स्कूटर 15.0 PS की पावर देता है

6000 rpm पर 13.9 Nm का टॉर्क मिलता है

इस स्कूटर में टू-लेवल सीट दी गई है

स्कूटर की फ्रंट पॉकेट में ही पावर सॉकेट लगा है

24.5 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज मौजूद है

इसके फ्यूल टैंक को बाहर की ओर लगाया गया है

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ये स्कूटर मार्केट में आया है

इस स्कूटर की एक्स-शोरूम 1,50,600 रुपये है