Youtuber Dhruv Rathee के पास है कौन-सी कार?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: instagram.com/dhruvrathee

ध्रुव राठी एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं. इनकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरती हैं.

Image Source: instagram.com/dhruvrathee

ध्रुव राठी के यूट्यूब अकाउंट पर 25 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.

Image Source: instagram.com/dhruvrathee

हाल ही ध्रुव राठी के अपने पहले बेबी के साथ फोटो शेयर की है. इसके साथ ही वो चर्चा में आ गए हैं.

Image Source: instagram.com/dhruvrathee

carbike360 की रिपोर्ट के मुताबिक, ध्रुव राठी की नेटवर्थ करीब एक मिलियन डॉलर है.

Image Source: instagram.com/dhruvrathee

ध्रुव राठी के पास गाड़ियों की लंबी कतार है. इस लिस्ट में कई लग्जरी कारों के नाम शामिल हैं.

Image Source: instagram.com/dhruvrathee

ध्रुव राठी के कलेक्शन में Range Rover का नाम है. भारत में इस कार की कीमत 2.75 करोड़ रुपये है.

Image Source: instagram.com/dhruvrathee

carbike360 के मुताबिक, ध्रुव राठी के पास Mercedes-Benz GLC-Class भी है. इस कार की कीमत 87.80 लाख रुपये से शुरू है.

Image Source: instagram.com/dhruvrathee

ध्रुव राठी के कलेक्शन में BMW 5 Series का नाम भी शामिल है. इस कार की ऑन-रोड प्राइस 84.35 लाख रुपये है.

Image Source: instagram.com/dhruvrathee

वहीं फेमस यूट्यूबर के कार कलेक्शन में Tesla Model 3 का नाम भी है.

Image Source: instagram.com/dhruvrathee