चूहे के वायरिंग काटने पर क्या मिलेगा गाड़ी का इंश्योरेंस क्लेम? चूहों के गाड़ी की वायरिंग कुतरने से बड़ा नुकसान हो सकता है, जिससे सेंसर्स भी प्रभावित हो सकते हैं. कार इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत चूहों की ओर से हुए नुकसान की भरपाई संभव है, लेकिन कुछ शर्तें लागू होती हैं. सामान्य Comprehensive Policy में चूहे के कुतरने से वायरिंग का नुकसान कवर नहीं होता है. चूहों की ओर से किए गए नुकसान की भरपाई केवल Zero Depreciation Policy ही कर सकती है Zero Depreciation Policy में इंश्योरेंस कंपनी लागत का भुगतान करती है, वो भी बिना किसी डिडक्शन के. अगर आपके पास Zero Depreciation Policy है, तो आपके क्लेम की संभावना अधिक होती है इंश्योरेंस कंपनी आपके द्वारा किए गए रिपेयर के खर्च को कवर करेगी, बशर्ते Zero Depreciation Policy हो. क्लेम अप्रूवल के बाद, आपको कुछ खर्च खुद से उठाने पड़ सकते हैं, जैसे कि फाइल चार्ज. सही जानकारी और क्लेम प्रक्रिया को समझने के लिए अपनी इंश्योरेंस कंपनी से परामर्श करना महत्वपूर्ण है.