चूहे के वायरिंग काटने पर क्या मिलेगा गाड़ी का इंश्योरेंस क्लेम?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: getty images

चूहों के गाड़ी की वायरिंग कुतरने से बड़ा नुकसान हो सकता है, जिससे सेंसर्स भी प्रभावित हो सकते हैं.

Image Source: getty images

कार इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत चूहों की ओर से हुए नुकसान की भरपाई संभव है, लेकिन कुछ शर्तें लागू होती हैं.

Image Source: getty images

सामान्य Comprehensive Policy में चूहे के कुतरने से वायरिंग का नुकसान कवर नहीं होता है.

Image Source: getty images

चूहों की ओर से किए गए नुकसान की भरपाई केवल Zero Depreciation Policy ही कर सकती है

Image Source: getty images

Zero Depreciation Policy में इंश्योरेंस कंपनी लागत का भुगतान करती है, वो भी बिना किसी डिडक्शन के.

Image Source: getty images

अगर आपके पास Zero Depreciation Policy है, तो आपके क्लेम की संभावना अधिक होती है

Image Source: getty images

इंश्योरेंस कंपनी आपके द्वारा किए गए रिपेयर के खर्च को कवर करेगी, बशर्ते Zero Depreciation Policy हो.

Image Source: getty images

क्लेम अप्रूवल के बाद, आपको कुछ खर्च खुद से उठाने पड़ सकते हैं, जैसे कि फाइल चार्ज.

Image Source: getty images

सही जानकारी और क्लेम प्रक्रिया को समझने के लिए अपनी इंश्योरेंस कंपनी से परामर्श करना महत्वपूर्ण है.

Image Source: getty images