Zomato के CEO ने खरीदी करोड़ों की लग्जरी कार

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

जौमेटो के सीईओ दीपिंदर गोयल के पास बड़ा कार कलेक्शन है

अब उन्होंने अपने गैराज में एक और नई महंगी कार शामिल की है

दीपिंदर गोयल ने हाल ही में ऑल-न्यू एस्टन मार्टिन वेंटेज कार खरीदी है

एस्टन मार्टिन ने इस साल अगस्त में नई वेंटेज लॉन्च की थी, जिसकी कीमत 3.99 करोड़ है

यह दीपिंदर गोयल की दूसरी एस्टन मार्टिन है, इससे पहले उन्होंने DB12 GT खरीदी थी

नई एस्टन मार्टिन वेंटेज में कई खास फीचर्स मिलते हैं और एक बड़ा ग्रिल मिलता है

कार में वर्टिकल एयर कंर्टेंस, अपडेट बोनट और 21-इंच का अलॉय व्हील्स मिलता है

कार के कैबिन में 10.25 इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलता है, जिसमें स्टीयरिंग व्हील मिलते हैं

नई एस्टन मार्टिन वेंटेज कार में मर्सिडीज का 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलता है