लंबे इंतजार के बाद जेम्स कैमरून आखिरकार दर्शकों के लिए अवतार का सीक्वल ला रहे हैं इसका टाइटल अवतार द वे ऑफ वॉटर रखा गया है 16 दिसंबर को अवतार 2 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 13 साल बाद पर्दे पर लौट रही अवतार से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं भारत में भी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ऐसे में लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना अवतार 2 के लिए चुनौती है साथ ही इस फिल्म का सीक्वल 20 दिसंबर 2024 में आएगा इसके बाद 18 दिसंबर 2026 अगला सीक्वल आएगा फिर 2028 में भी इसका पांचवा पार्ट रिलीज होगा यानी कि फिल्म रिलीज का अगले छह सीलों का सेड्यूल मेकर्स ने तैयार रखा है