सिनेमाई दुनिया की सबसे बड़ी ब्लॉकस्टर फिल्म अवतार का दूसरा पार्ट रिलीज हो गया है

इस फिल्म में जेम्स कैमरून ने उसका पानी से कनेक्शन दिखाया है



इस फिल्म के नाम को लेकर जेम्स ने कहा था- ये भारत में हिंदू देवी देवताओं के अवतार को लेकर प्रयोग किए जाने वाले शब्द पर रखा गया है



उन्होंने कहा था- मुझे इनकी पौराणिक कथाए बहुत ही ज्यादा पसंद हैं



वहीं एक्टर गोविंदा ने दावा किया था कि जेम्स को यह टाइटल भी उन्होंने ही सुझाया था



दरअसल, गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें इस ब्लॉकबस्टर में लीड रोल ऑफर किया गया था



लेकिन उन्होंने इस को फिल्म को करने से मना कर दिया था. हालांकि, उन्होंने फिल्म का टाइटल सजेस्ट किया था



बता दें कि अवतार में पेंडोरा नाम की एक काल्पनिक दुनिया दिखाई गई है, जहां के लोग इंसानों से बहुत अलग दिखते हैं



इस फिल्म में नावी लोगों को आम इंसान की तुलना में ज्यादा बड़ा दिखाया गया है



जेम्स कैमरून ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां ने एक बार सपने में 12 फुट लंबी महिला को देखा था



Image Source: Instagram

मां ने इस सपने के बारे में बेटे जेम्स कैमरून को बताया और यहीं से नावी प्रजाति के लुक का आइडिया आया

Image Source: Instagram

फिल्म अवतार 2 को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. मूवी को शानदार रिव्यूज मिले हैं