छोटी आनंदी बन अविका गौर ने जीता था सबका दिल अविका की मासूमियत देख फैंस उनपर फिदा हो गए थे अविका अब बड़ी हो चुकी हैं और उनका लुक भी बदल चुका है अविका अब बहुत ज्यादा ग्लैमरस हो गई हैं हालांकि अविका कुछ वक्त पहले अलग ही दिखती थीं दरअसल अविका ने काफी वेट लॉस किया है अविका के ट्रांसफॉर्मेशन को फैंस खूब करते हैं पसंद अविका जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं कहा जा रहा है वो महेश भट्ट की फिल्म में दिखाई देंगी