अविनाश सचदेव इस समय बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का हिस्सा हैं अविनाश सचदेव, शामली देसाई के साथ शादी के बंधन में बंध थे इस प्यार को क्या नाम दूं 2 सीरियल से दोनों एक-दूसरे के कॉन्टेक्ट में आए साल 2015 में अविनाश और शामली की शादी भी हुई लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका शादी के दो साल बाद कपल का तलाक हो गया अविनाश शो में अपनी एक्स-वाइफ को लेकर कई बार बात करते नजर आए हैं शामली देसाई कई टीवी सीरियल में सपोर्टिंग रोल में काम कर चुकी हैं बिग बॉस में अविनाश की केमिस्ट्री फलक नाज के साथ बनती नजर आ रही है अविनाश ने शो में फलक के लिए अपनी फीलिंग्स भी जाहिर कर दी हैं