एक्टर अविनाश तिवारी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है इन दिनों एक्टर 'खाकी' में चंदन महतो के किरदार की वजह से चर्चा में हैं इसमें अविनाश मुख्य विलेन का किरदार निभा रहे हैं अविनाश ने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग का कोर्स किया है अविनाश ने स्कूलिंग और इंजीनियरिंग मुंबई से की एक्टिंग कोर्स के लिए इंजीनियरिंग छोड़ थिएटर ज्वॉइन किया उनके काम को फिल्म लैला मजनू से पहचान मिली साल 2014 में टीवी शो युद्ध से अविनाश ने अपना करियर शुरू किया था एक्टर ने साल 2017 में फिल्मों में कदम रखा अविनाश तिवारी ने तू है मेरा संडे फिल्म से डेब्यू किया इस फिल्म के बाद अविनाश ने बुलबुल, घोस्ट स्टोरीज, जहान, द गर्ल ऑन द ट्रेन जैसी फिल्मों में काम किया