हॉलीवुड सीरीज की रीमेक बनाने पर फंसी अवनीत कौर अवनीत कौर जल्द एक हॉलीवुड टीवी सीरीज Wednesday में नजर आने वाली हैं अवनीत ने हाल ही में इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं तस्वीरों में अवनीत ने अपना लुक काफी हद तक स्केरी रखा है बता दें कि Wednesday Addams बीते साल नवंबर 2022 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी वहीं अवनीत का किरदार नेटफ्लिक्स की सीरीज वेडनेसडे जैसा ही बताया जा रहा है हॉलीवुड सीरीज को कॉपी करने के लिए अवनीत अब ट्रोल हो रही हैं सोशल मीडिया पर कोई इसे कम बजेट वाली सीरीज बता रहा है तो किसी ने कहा सारा मूड खराब हो गया बता दें कि इसमें अवनीत के किरदार का नाम बुधवार है हॉलीवुड के इस रीमेक को लेकर चर्चा में हैं अवनीत