येलो कलर थ्री पीस सूट में अवनीत बेहद ही सुंदर लगी येलो कोट और पैंट के साथ मैच किया वाइट टॉप और शूज़ अवनीत ने 'डांस इंडिया डांस लील मास्टर्स' से शुरू किया अपना करियर सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं अवनीत कौर अवनीत एक मॉडल, टेलीविजन और फिल्म एक्ट्रेस हैं अवनीत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 32.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं 'चंद्र नंदिनी' में चारुमती और 'अलादीन' में राजकुमारी यास्मीन का रोल निभाया फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में आ चुकी हैं नजर फिल्म 'मर्दानी' में 'मीरा' की भूमिका के साथ फिल्मी सफर शुरू किया अवनीत कौर सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव