इस विदेशी फल को भारतीय किसान जम कर उगा रहे हैं

इसका नाम एवोकाडो हैं

यह फल मुख्य रूप से दक्षिण मध्य मेक्सिको में पाया जाता है

लेकिन अब इसकी खेती भारतीय किसान भी कर रहे हैं

भारत के बाजार में इस फल की बहुत अधिक डिमांड है

जिस वजह से ये ऊंची कीमत पर बेचा जाता है

इस फल का बाहरी हिस्सा हरा होता है

इसके अंदर का हिस्सा पीला एकदम मक्खन जैसा होता है

इसके अंदर एक बड़ा सा बीज भी होता है

जो बहुत आसानी से बाहर निकला जा सकता है

एक किलो एवोकाडो की कीमत इस वक्त भारतीय बाजार में लगभग 1500 से 200 रुपये के बीच है