फोन पानी में गिर जाएं तो ये सब बिल्कुल न करें



स्मार्टफोन को चावल के बर्तन में न रखें. इसके Ports में चावल के दाने घुस सकते हैं



पानी में गिरने के बाद फोन को चार्ज या ऑन करने की कोशिश न करें



चार्जिंग पोर्टस को रुई, टूथपिक आदि किसी से भी साफ न करें



फोन में फूंक बिल्कुल न मारे क्योकि इससे पानी और अंदर जाएगा



फोन को shake न करें



फोन को तपती धूप में न रखें, इससे पानी भले ही सुख जाएं लेकिन बैटरी खराब हो सकती है



फोन के पानी में गिरने पर उसे एक टॉवल में रखें और फिर छाव में रख दें



अगर टॉवल में आप सिलिका जेल रखेंगे तो इससे भी पानी जल्दी बाहर आएगा क्योकि ये जेल पानी को जल्दी सोखता है