शादी के पहल साल में कई उतार चढ़ाव आते हैं, लेकिन आपको इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी है. शादी का पहला साल आपकी पूरी लाइफ का एक अहम फेज होता है. इस वक़्त आपको एक दूसरे को समझ कर साथ में एडजस्ट करना होता है. घर के काम को छोटा न समझकर अपनी बीवी की सहायता करने से पीछे ना हटें. खर्चों पर मन-मुटाव करने से अच्छा है दोनों मिलकर सेव करें. अपनी फीलिंग्स को खुलकर बताएं और एकदूसरे की जरुरत को समझें. एकदूसरे के परिवार से रिश्ता अच्छा बनाए रखने में मदद करें. एक दूसरे के बात करने के तरीके को समझें, और अपने टाइम को एन्जॉय करें. परिवार और दोस्तों के बीच का बैलेंस बनाकर रखें. हर छोटी बात पर लड़ने की जगह उसको सुलझाने का सोचें तभी रिश्ता अच्छा और प्यारा बनेगा.