दुनिया में तरह तरह के जीव हैं कुछ अब तक इंसानों की नजरों में नहीं आए हैं तो कुछ दुर्लभ और अजीबोगरीब होते हैं ऐसा ही एक छिपकली जैसा दिखने वाले जीव है- Axolotl इसकी प्रजाति सैलामैंडर है ये मेक्सिको की घाटी में ज़ोचिमिल्को झील के मूल निवासी है इसकी कई खास बाते हैं इसके रंग बदलने वाली एक वीडियो भी वायरल हुई थी Axolotl स्वाभाविक रूप से ऐसा पर्यावरण कारकों के आधार पर करते हैं ये शरीर के अंगों जैसे दिल, दिमाग को रीजनरेट भी कर सकता है