बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते चार फिल्में धमाल मचाने वाली हैं

लोगों के लिए भरपूर एंटरटेनमेंट का डोज आ गया है

तीन हफ्तों से सालार-डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया था

कैटरीना कैफ की मैरी क्रिसमस आज 12 जनवरी को रिलीज हुई है

वहीं, धनुष की कैप्टन किलर भी सिनेमाघरों में आ गई है

तेजा सज्जा की हनु मान भी लोगों के लिए मौजूद है

Sacnilk के मुताबिक, हनु मान फर्स्ट डे 7 करोड़ का कलेक्शन करेगी

आलियान फर्स्ट डे 4 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है

वहीं, कैप्टन किलर की ओपनिंग 7 करोड़ रुपये से हो सकती है

लेकिन, मैरी क्रिसमस की ओपनिंग 2 करोड़ के कलेक्शन से होने वाली है