1993 में आयाश जुल्का की दलाल फिल्म रिलीज हुई थी, जो सुपरहिट रही हालांकि फिल्म के सुपरहिट होने के बाद भी आयशा खुश नहीं थीं आयशा के संग फिल्म के प्रोड्यूसर ने धोखाधड़ी की थी आयशा ने तो फिल्म का नाम सुनकर ही काम करने से मना कर दिया था लेकिन मिथुन चक्रवर्ती और फिल्ममेकर की वाइफ की वजह से राजी हईं आयशा कभी भी अंग प्रदर्शन और इंटीमेट सीन नहीं करना चाहती थीं दरअसल आयशा को बिना बताए मेकर्स ने बॉडी डबल के संग रेप सीन शूट किया इस सीन में उन्हें काफी आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया था फिल्म के ट्रायल शो के दौरान इस बारे में पता चला आयशा को एक पत्रकार ने फोन करके इस बारे में जानकारी दी थी