90s की सुपरहिट एक्ट्रेस थीं आयशा जुल्का, एक गलती से खत्म हुआ करियर आयशा झुल्का का बॉलीवुड करियर तीन दशकों से ज्यादा समय तक चला उन्होंने 1983 में आई फिल्म 'कैसे कैसे लोग में' एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर शुरू किया था इसके बाद अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं और करियर को नई ऊंचाई पर ले गईं इसके बाद आयशा ने एक ऐसी फिल्म को साइन किया जिसने उनके करियर को तबाह करके रख दिया 1993 में आई फिल्म 'दलाल' में आयशा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती संग नजर आई थी इस फिल्म में उनके कई बॉडी रिवीलिंग सीन्स थे जिसने उनका बना बनाया करियर बर्बाद कर दिया उनका करियर ग्राफ ऐसा गिरा की उनके पास बी ग्रेड की फिल्मों के ऑफर आने लगे इसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और 2022 में ओटीटी सीरीज 'हश हश' के जरिए लौटीं इससे पहले वह साल 2018 में आई फिल्म जीनियस में नजर आई थीं