गुम है किसी के प्यार में में आए लीप के चक्कर में हर्षद अरोड़ा को भी शो से जाना पड़ा
आयशा सिंह ने गुम है किसी के प्यार में की सई बनकर लंबे समय तक काम किया था
लेकिन शो में आने वाले लीप के कारण उन्हें गुम है किसी के प्यार में से जाना पड़ा
नील भट्ट भी सीरियल गुम है किसी के प्यार में से अचानक जाना पड़ा
वो शो में विराट च्वहाण के किरदार में थे, उनका ये रोल काफी पॉपुलर हुआ था
कंवर ढिल्लों शो पंड्या स्टोर में शिवा के किरदार से दर्शकों के दिलों में खूब जगह बनाई
लेकिन जल्द ही लीप देखने को मिलेगा, जिससे कंवर की भी छुट्टी हो जाएगी
पंड्या स्टोर में मुख्य किरदार अदा करने वाली शाइनी दोशी भी अब शो को बाय-बाय कह देंगी
शाइनी ने इस सीरियल में धरा का रोल निभाया था