बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं आयशा टाकिया 10 अप्रैल को आयशा टाकिया का बर्थडे है एक्ट्रेस के रूप में करियर शुरू करने से पहले आयशा कई विज्ञापनों में दिखाई दीं आयशा ने 13 साल की उम्र से एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया पब्लिक में उन्हें पहली बार फाल्गुनी पाठक के गीत मेरी चुनार उड़ उड़ जाए के वीडियो में देखा गया 2004 में आयशा ने अब्बास-मस्तान की फ़िल्म टार्ज़न: द वंडर कार में अपनी पहली मुख्य भूमिका निभाई इसके बाद उन्होंने सोचा न था और शादी नंबर 1 में अभिनय किया 2005 में आयशा ने दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की 2006 से लेकर 2010 तक आयशा ने कई फ़िल्में कीं 2012 में उन्होंने म्यूजिकल-रियलिटी शो सुर क्षेत्र का एकमात्र सीज़न होस्ट किया आयशा अब अपनी फैमिली को अच्छे से संभाल रही हैं