अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी

हीं, मंदिर से 26 किलोमीटर दूर धनीपुर में भव्य मस्जिद बन रही है

इस मस्जिद का नाम मुहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद रखा जाएगा

दावा है कि ये मस्जिद ताजमहल से खूबसूरत होगी

इस मस्जिद में 9 हजार लोग एक साथ नमाज पढ़ सकेंगे

यहां पहली नमाज मक्का के इमाम अब्दुल रहमान अल सुदैस पढ़ेंगे

मोहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद में लगने वाली पहली ईंट बेहद खास होगी

पहली ईंट पर मस्जिद के नाम के साथ कुरान की आयतें लिखी होंगी

ये ईट कई सूफी दरगाहों पर ले जाने के बाद मस्जिद में लगाई जाएगी

हर भारतीय अपने मरहूमिन के नाम की ईट भी इसमें लगवा सकते हैं