अयोध्या में अगले महीने भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा रखी जाएगी यहां से 25 किलोमीटर दूर धनीपुर में भव्य मस्जिद बन रही है इस मस्जिद का नाम मुहम्मद साहब के नाम पर होगा यानी मस्जिद का नाम मुहम्मद बिन अब्दुल्ला रखा जाएगा कहा जा रहा है कि इस मस्जिद की सुंदरता ताजमहल को भी मात देगी इसमें करीब 9000 श्रद्धालु एक साथ नमाज पढ़ सकेंगे दावा है कि यह मस्जिद देश की सबसे बड़ी मस्जिद होगी इस मस्जिद में मेडिकल से लेकर शैक्षणिक सुविधाएं तक मिलेंगी इस मस्जिद में दुनिया की सबसे बड़ी कुरान भी रखी जाएगी यह कुरान 21 फीट ऊंची और 36 फीट चौड़ी होगी