अयोध्या एक बार फिर चर्चा में है राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है अयोध्या के राम मंदिर का उद्घाटन जनवरी 2024 में होने की संभावना है लेकिन क्या आप अयोध्या का पुराना नाम जानते हैं? हिंदू ग्रंथों में हमेशा अयोध्या नाम ही इस्तेमाल हुआ है हालांकि, बाकी धर्म के साहित्य में अयोध्या की जगह साकेत का उल्लेख मिलता है वाल्मीकि रामायण और महाभारत में कहीं भी साकेत नाम नहीं है बौद्ध साहित्य में अधिकतर साकेत का इस्तेमाल हुआ है कुछ लोग मानते हैं कि अयोध्या के निकट की बस्ती का नाम साकेत था गुप्तकाल में साकेत तथा अयोध्या दोनों ही का नाम मिलता है