राम मंदिर के लिए बनी इस 3428 किलो वजनी अगरबत्ती में क्या है खास रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों से चल रही हैं मंदिर के उद्घाटन के लिए एक अनोखी अगरबत्ती तैयार की जा रही है अगरबत्ती की खास बात ये है कि ये करीबन 108 फीट लंबी है ये अगरबत्ती गुजरात के वडोदरा में बनाई जा रही है 1 जनवरी को सड़क के रास्ते इसे गुजरात से अयोध्या लाया जाएगा अगरबत्ती का कुल वजन 3 हजार 428 किलो है इस अगरबत्ती को बनाने में कई तरह की सामग्रियों का उपयोग किया गया है इसे बनाने में गिर गाय का 191 किलो घी और 1475 किलो गोबर का इस्तेमाल किया गया है साथ ही 276 किलो गुग्गुल, 376 कोपराग, 280 किलो देवदार की लकड़ी और 280 किलो जौ का इस्तेमाल हुआ है खुशबू के लिए 200 लीटर इत्र , 50 किलो गुलाबों की पंखुड़ी और 50 किलो पाउडर का इस्तेमाल किया गया है अगरबत्ती को बनाने में करीब 5 लाख रुपये का खर्च आया है