अयोध्या के राम-मंदिर का 22 जनवरी को उद्घाटन होना है. उद्घाटन के लिए साधु-संतों के साथ कई VVIP हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है



आमंत्रित लोगों में एक मुस्लिम शख्स भी शामिल है. उनका नाम इकबाल अंसारी है



श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से इकबाल अंसारी को औपचारिक निमंत्रण मिला है



इकबाल अंसारी अयोध्या भूमि विवाद में मुस्लिम पक्ष के याचिकाकर्ता थे



इकबाल अंसारी को राम मंदिर के भूमि पूजन में भी आमंत्रित किया गया था



न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए इकबाल अंसारी ने अयोध्या राम-मंदिर के उद्घाटन के प्रति अपनी खुशी जाहिर की है



इकबाल ने कहा, 'भगवान राम अयोध्या में साक्षात विराजमान होने जा रहे हैं, इससे सबका भला होगा'



इकबाल अंसारी ने कहा कि साल 2019 में जब अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था तो देशभर के मुसलमानों ने उसका सम्मान किया था



इकबाल अंसारी ने सबको सलाह देते हुए कहा कि अयोध्या में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई का भाईचारा हमेशा बना है और आगे भी बना रहेगा