अयोध्या के राम मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ रही है राम मंदिर में भगवान की आरती और दर्शन की समय सारिणी जारी की गई है रामलला की मंगला आरती सुबह 4.30 की जाएगी मंदिर में श्रृंगार आरती (उत्थान आरती) सुबह के 6.30 बजे भगवान का दर्शन सुबह 7 बजे से शुरू होगा भगवान की भोग आरती का समय दोपहर 12 बजे तय आरती शाम 7:30 बजे रखा गया है जो कि संध्या आरती होगी रात नौ बजे भगवान की रात्रि भोग आरती होगी वहीं शयन आरती रात 10 बजे होगी दर्शन का समय एक घण्टे बढ़ाया गया है