अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी.



इस दिन घर पर भगवान राम की पूजा-अर्चना कर सकते हैं.



आइए जानते हैं कि घर पर भगवान राम की पूजा कैसे करें?



घर पर जहां श्रीराम की प्रतिमा या



तस्वीर रखनी है, वहां गंगाजल छिड़कें.



उस स्थान पर लकड़ी का पाटा रखें, लाल वस्त्र



बिछाकर राम दरबार या प्रभु श्रीराम की तस्वीर लगाएं.



भगवान राम के साथ श्री हनुमान और



माता सीता की तस्वीर जरूर रखें.



भगवान को दूध, दही, घी, गंगाजल और शहद या पंचामृत अर्पित करें.



अब धूप बत्ती और दीपक जलाएं, इसके बाद



भगवान राम के चरणों की पूजा से शुरू करके आरती उतारें.