भगवान राम के लिए बनी 6 फीट की खड़ाऊ



अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं



राम मंदिर के लिए लोग अलग-अलग तरह के उपहार भेज रहे हैं



उत्तर प्रदेश में एक भक्त ने भगवान राम के लिए 6 फीट की खड़ाऊ बनाई है



इस खड़ाऊ को लकड़ी से तैयार किया गया है, जो कि देखने में काफी बड़ी है



इसके अलावा राम मंदिर के विशेष उपहारों में कई बड़ी चीजें शामिल हैं



राम मंदिर के लिए अलीगढ़ से 400 किलो का ताला उपहार में मिला है



इस 400 किलो के लिए 30 किलो की चाबी तैयार की गई है



इसके अलावा मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने पेंसिल की नोक पर श्रीराम की मूर्ति बनाई है



इसकी ऊंचाई 1.3 सेमी है, जो कि दुनिया की सबसे छोटी मूर्ति है