अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं
पूरे मंदिर के सजाया जा रहा है
इस बड़े आयोजन को देखते हुए पूरे अयोध्या में सुरक्षा का चाकचौबंद बंदोबस्त किया गया है
प्रतिष्ठा समारोह में सिर्फ एक दिन बचा है, शहर में तैयारियां अब बुलेट-ट्रेन की गति से चल रही हैं
राम लला की मूर्ति का पूरा चेहरा शुक्रवार को सामने आया
मंडप में राजा श्री रामभद्र की रचना अत्यंत आकर्षक थी उसमें सपरिवार रामजी की स्थापना एवं पूजा हुई
मंदिर ट्रस्ट ने बताया कि शनिवार को नित्य पूजन हवन और पारायण कार्य किया जाएगा
सुबह शर्कराधिवास, फलाधिवास, प्रासाद का 81 कलशों में स्थित विविध औषधियुक्त जल से स्नपन, प्रसाद का अधिवासन, पिण्डिका अधिवासन, पुष्पाधिवास और शाम को पूजा और आरती की जाएगी
22 जनवरी को होने वाले ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से तीन दिन पहले शुक्रवार को अनावरण कर दिया गया.