अयोध्या राम मंदिर में विराजमान रामलला के लिए देशभर से भक्तों ने कई उपहार भेंट भेजे हैं



महाराष्ट्र के भी एक रामभक्त ने रामलला के लिए उपहार भेजा है



इस रामभक्त का नाम नीलेश अरुण साकार है. वह ऐतिहासिक हथियारों के संग्राहक हैं



मीडिया से बात करते हुए नीलेश साकार ने बताया कि वह श्री राम के चरणों में रखने के लिए नंदक खड़ग लेकर आए हैं, जो तलवार का एक रूप है



उन्होंने तलवार की विशेषता बताते हुए आगे कहा कि इस तलवार का वजन 80 किलो है और लंबाई 7 फीट 3 इंच है



तलवार का ब्लेड स्टील का और हैंडल पीतल से बनाया गया है जिसपर सोना चढ़ाने के साथ मीना का काम किया हुआ है



नीलेश साकार ने आगे कहा कि यह तलवार विष्णु भगवान को समर्पित करते हुए बनाई गई है



भगवान विष्णु के सभी 10 अवतार और उनके सूचिह्नों को इस तलवार में अंकित किया गया है



इस तलवार को पूरी तरह से बनाने में नीलेश अरुण साकार को डेढ़ महीने का वक्त लगा.



श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि 22 जनवरी से अब तक सिर्फ दो दिन के अंदर भक्तों की तरफ से रामलला को 3 करोड़ 17 लाख के उपहार भेजे गए हैं