रामलला की प्रतिमा की पूरी तस्वीर सामने आई है. आईये हम आपको उसके 8 राज बताते हैं जो आपको पता नहीं होंगे. राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर चल रही तैयारियों के बीच रामलला की पूर्ण तस्वीर सामने आई. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. रामलला की मूर्ति देखने में अद्भुत है. रामलला के चेहरे पर मुस्कान श्री राम की विनम्रता और मधुरता के बारे में बताती है रामलला का स्वरूप साक्षात राम भगवान की तरह ही प्रतीत होता है. पहली नजर में रामलला की ये मूर्ति देखने वालों को मंत्र मुग्ध कर देती है आस्था और आध्यात्म की झलक इस मूर्ति से झलकती है, जो पहली ही नजर में राम भक्तों को आकर्षित करती है भगवान राम के मस्तक पर लगा तिलक सनातन धर्म की ललाट और विराटता को दर्शाता है जो देखने वालों को भक्ति की एक अलग दुनिया में ले जाता है. राम लला की पूर्ण तस्वीर में ॐ, श्री गणेश, चक्र, शंख, गदा, स्वास्तिक, कमलनयन और भगवान हनुमान दिख रहे हैं. ये उसके आठ राज हैं.