सोने-चांदी के इन औजारों से बनाई गई है रामलला की प्रतिमा



अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ



राम मंदिर में स्थापित की गई मूर्ति को अरुण योगिराज ने बनाया है



अरुण योगिराज रामलला की बेहद खूबसूरत मूर्ति बनाने के लिए फिर से चर्चा में आ गए हैं



भगवान राम की इस मूर्ति को बनाने में चांदी के हथौड़े और गोल्डन छेनी का इस्तेमाल किया गया है



मूर्तिकार योगिराज ने सोशल मीडिया पर लिखा कि चांदी के हथौड़े और गोल्डन छेनी का इस्तेमाल रामलला की दिव्य आंखें बनाने में हुआ है



रामलला की यह मूर्ति काले रंग के एक ही पत्थर से बनाई गई है, इसमें कोई भी दूसरा पत्थर नहीं जोड़ा गया है



मूर्ति में भगवान राम के 5 साल के बाल स्वरूप को दर्शाया गया है



रामलला की मूर्ति की ऊंचाई करीब 4.25 फीट और चौड़ाई 3 फीट है



राम मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान इस मूर्ति का वजन 200 किलोग्राम है