अयोध्या के भव्य मंदिर में भगवान राम विराजमान हो गए

रामलला की मनोहर प्रतिमा से नजरें हटाए नहीं हटतीं

रामलला की खूबसूरती के पीछे उनका अलौकिक श्रृंगार भी है

भगवान के परिधान से लेकर ज्वेलरी में बहुमूल्य हीरे, मोती, मणिक, सोना आदि लगा है, जो उन्हें अलौकिक बनाता है

रामलला के मुकुट में एक ऐसा बहुमूल्य रत्न भी जड़ा है जो भारत से करीब 7000 किलोमीटर दूर पाया जाता है

बेशकीमती है और अपनी चमक के लिए मशहूर है

रामलला का मुकुट 1700 ग्राम शुद्ध सोने का है

जिसमें 75 कैरेट हीरे लगे हुए हैं

262 कैरेट रूबी लगा है

इसके अलावा 135 कैरेट जाम्बियन एमराल्ड यानी दुनिया का सबसे नायाब पन्ना लगा हुआ है

Zambian Emerald को पन्ना की सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी कहा जाता है

यह हरे रंग का होता है

पनी बेशुमार चमक और खूबसूरती के लिए जाना जाता है.