अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन हो गया है प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही भारी संख्या में भक्त अयोध्या पहुच रहे हैं मंदिर में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं लोग दिल खोलकर दान कर रहे हैं देश विदेश से रामभक्तों ने रामलला पर पैसों की बारिश कर दी है राम लला को केवल एक महीने के अभियान के दौरान करीब 3550 करोड़ का दान मिला है राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद में जो निधि समर्पण अभियान चलाया गया था उस एक महीने के अभियान में लगभग 3550 करोड रुपये का दान आया है कुल मिला करके 4500 करोड रुपए का धनराशि आ चुकी थी इसी से मंदिर के मध्य में जो खर्च हो रहा था और अब रामलला विराजमान हो गए हैं जिसके बाद श्रद्धालुओं की संख्या 10 गुना बढ़ गई है प्रकाश गुप्ता के मुताबिक पहले अयोध्या में 20000 के आसपास श्रद्धालुओं की संख्या रामलला के दर्शन के लिए आती थी.