अयोध्या में रामलला के धाम के उद्घाटन की तारीख करीब आते ही इसको लेकर लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है

मंदिर में कैसे प्रवेश मिलेगा? कहां मंदिर का निर्माण हो रहा है

यह सभी सवाल लोगों के मन में उमड़ रहे थे

इसको लेकर राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने बड़ी जानकारी साझा की है

उन्होंने बताया कि क्यों छोटे भाग में मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है जबकि राम जन्मभूमि परिसर 70 एकड़ में फैला हुआ है

चंपत राय ने साफ बताया कि पूरे 70 एकड़ परिसर में निर्माण कार्य कराया जाएगा

यहां पर राम मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों का भी निर्माण होना है

राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया को तीन चरणों में पूरा कराया जाना है

तीसरा और आखिरी चरण के निर्माण की प्रक्रिया को दिसंबर 2025 तक पूरा कराया जाएगा

चंपत राय ने प्रभु रामलला के दर्शन के लिए 33 सीढ़ियों के पार करने की बात भी कही

महासचिव चंपत राय ने बताया कि रामलला का धाम बनकर तैयार हो गया है

ग्राउंड फ्लोर के निर्माण की प्रक्रिया पूरी हो गई है

दिव्यांग जनों के लिए मंदिर के पश्चिमी भाग में लिफ्ट की भी व्यवस्था रहेगी

चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर के एक कोने पर सूर्य मंदिर और दूसरे कोने पर शिव जी का मंदिर होगा