'252 रुपये की चाय और टोस्ट' अयोध्या की शबरी रसोई को मिला नोटिस



सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बिल खूब वायरल हो रहा है



इस बिल में चाय और टोस्ट की कीमत 252 रुपये लिखी हुई है



यह बिल हाल ही में खुली अयोध्या की शबरी रसोई का बताया जा रहा है



शबरी रसोई के इस चाय और टोस्ट के बिल ने बवाल मचा दिया है



अब अयोध्या विकास प्राधिकरण ने मामले पर रसोई के मालिक से जवाब मांगा है



अथॉरिटी के अनुसार, अगर 3 दिन में जवाब नहीं दिया तो दुकान बंद कर दी जाएगी



प्राधिकरण का कहना है कि आपकी चाय की कीमतों से हमारी छवि धूमिल हुई है



बिल में साफ तौर पर लिखा है कि एक चाय की कीमत 55 रुपये है, जो कि बिल में 2 हैं



इसके अलावा इस बिल में दो टोस्ट भी मेंशन किए गए हैं, जिसमें एक की कीमत 65 रुपये है