पूरे देश में प्रभु श्री राम और उनके जीवन से जुड़ी लीलाओं की खूब चर्चा हो रही है आयोजन से जुड़ी सभी सामग्रियां देश के कोने-कोने से अयोध्या भेजी जा रहे हैं भगवान काशी विश्वनाथ द्वारा राम नाम के 11 बेलपत्र भगवान राम के लिए भेजे जा रहें. पीतांबर वस्त्र भाई लक्ष्मण के लिए भेजे जा रहे हैं माता अन्नपूर्णा द्वारा चुनरी कुमकुम सहित मां जानकी के लिए सोलह श्रृंगार की सामग्रियां भी भेजी जा रही हैं काशी विश्व परिषद ने बताया कि यह काशी की परंपरा है सभी उपहार को लेकर काशी विश्व परिषद एक प्रतिनिधि मंडल के रूप में काशी से 19 जनवरी को अयोध्या के लिए रवाना होगा. काशी विश्वनाथ मंदिर में भी अयोध्या के सकुशल आयोजन के लिए अभिषेक के साथ पूजन संपन्न कराया गया. काशी विश्वनाथ मंदिर में भी अयोध्या के सकुशल आयोजन के लिए अभिषेक के साथ पूजन संपन्न कराया गया. इन उपहार में चांदी के 11 बेलपत्र है जिस पर राम नाम अंकित है