आयुष्मान खुराना बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं आयुष्मान ने अपने दम पर इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है मुंबई के अंधेरी सबअर्ब में आयुष्मान खुराना का आलीशान घर है घर में आयुष्मान ने अपने लिए वर्कआउट एरिया भी रखा है बालकनी में ग्रीनरी भी देखने को मिलती है लिविंग एरिया में शानदार सोफा लगाया हुआ है आयुष्मान खुराना के घर का इंटीरियर एकदम क्लासी है आयुष्मान और ताहिरा ने अपने घर को अच्छे से डेकोरेट किया है आयुष्मान का ये घर 4000 स्कवॉयफुट में बना हुआ है आयुष्मान ने घर में अपने अवार्ड्स के लिए खास जगह बनाई हुई है