टीवी स्टार्स करण वीर मेहरा और निधि सेठ का तलाक हो गया है साल 2021 में करण वीर मेहरा ने निधि सेठ से शादी की थी शादी के 2 साल बाद ही ये कपल अलग हो गया है करण और निधि की मैरिज लाइफ में दिक्कतें चल रही थीं इसी वजह से कपल ने अलग होने का फैसला लिया टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में निधि ने तलाक की खबर को कंफर्म किया है निधि ने कहा कि हां, हमारा तीन महीने पहले तलाक हो गया निधि ने ये भी बताया कि वे और करण एक साल पहले ही अलग हो गए थे निधि ने कहा कि टॉक्सिसिटी किसी भी रिश्ते में स्वीकार नहीं होनी चाहिए वहीं, करण ने अपनी शादी को लेकर कुछ भी कहने से मना किया