बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में कई सितारों ने बढ़ाई रौनक सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक लगा सितारों का मेला बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शहनाज गिल भी नज़र आईं शहनाज गिल पार्टी में सूट में खूबसूरत अंदाज में नजर आईं शहनाज गिल ने पार्टी में एंट्री करते ही पूरी लाइमलाइट लूट ली थी बॉलीवुड के अलावा बी टाउन के सेलेब्स भी पार्टी में पहुंचे थे इफ्तार पार्टी में शहनाज ने पंजाबी सूट में लगाया था खूबसूरती का तड़का इफ्तार पार्टी में शहनाज गिल हैवी वर्क वाला सूट पहनकर पहुंचीं सूट में शहनाज के ट्रेडिशनल लुक पर हर कोई फिदा हो गया था इफ्तार पार्टी में शहनाज का लुक खूब छाया