पाकिस्तान की क्रिकेट टीम शनिवार को डिनर करने के लिए ‘ज्वेल ऑफ निज़ाम’ रेस्त्रां पहुंची

रेस्त्रां में टीम के लिए ख़ास मेन्यू तैयार किया गया था

रिज़ॉर्ट के मैनेजर रमेश कुमार ने बताया पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ‘सिकंदरी रान’ सबसे पसंद आई

रमेश के मुताबिक़ पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने 'पत्थर गोश्त' की बहुत तारीफ़ की

टीम के डिनर के दौरान सबसे ज़्यादा डिमांड 'हैदराबाद के हलीम' की रही

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हलीम को सबसे ज़्यादा पसंद किया

बाबर आज़म,रिज़वान और शाहीन समेत अधिकतर खिलाड़ियों ने दोबारा हलीम की मांग किया

पाकिस्तान खिलाड़ियों ने डिनर के दौरान स्टाफ़ से बात भी की

कई खिलाड़ियों ने हैदराबाद के निज़ाम परिवार के बारे में जानने में भी रूचि दिखाई

टीम जब डिनर करके लौट रही थी तो रिज़ॉर्ट में रुके कुछ गेस्ट ने खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ़ भी लिए.