30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट में इस बार सभी की नजरें पाकिस्तानी कप्तान बार आजम के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं.

बाबर आजम का वनडे में अब तक काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है और वह भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा भी बन सकते हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 2 सितंबर को कैंडी में मुकाबला खेला जाएगा, ऐसे में बाबर अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.

बाबर आजम ने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के खिलाफ सभी फॉर्मेट में मिलाकर 9 मैचों में 250 रन बनाए हैं.

बाबर आजम ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.20 के औसत से 156 रन बनाए हैं.

बाबर आजम ने अब तक भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ 1 ही अर्धशतकीय पारी खेली है, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 68 रनों का रहा है.

बाबर आजम का वनडे फॉर्मेट में भारत के खिलाफ प्रदर्शन देखा जाए तो उसमें उन्होंने 31.60 के औसत से कुल 158 रन बनाए हैं और इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 48 रन रहा है.

पाकिस्तानी टीम आगामी एशिया कप टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत नेपाल के खिलाफ 30 अगस्त को होने वाले मुकाबले के साथ करेगी.

साल 2023 में बाबर आजम का वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन देखा जाए तो उन्होंने 10 मैचों में 47.80 के औसत से 478 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं.

अब तक वनडे फॉर्मेट में बाबर ने 102 मुकाबले खेलने के बाद 58.43 के औसत से 5142 रन बनाए हैं. इसमें 18 शतक और 27 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.

Thanks for Reading. UP NEXT

क्या होता है यो-यो टेस्ट? टीम में बने रहने के लिए कितना होना चाहिए स्कोर, जानें सब कुछ

View next story