इस बार पहला बड़ा मंगल 9 मई
2023 को है. बड़ा मंगल के दिन बजरंगबली की विशेष पूजा का विधान है.


ज्येष्ठ में बजरंगबली के वृद्ध
स्वरूप की पूजा का खास महत्व है.


ज्येष्ठ के हर मंगलवार को बड़ा
मंगल और बुढ़वा मंगल कहा जाता है.


पुराणों के अनुसार ज्येष्ठ माह
के मंगलवार को हनुमान जी की पहली बार श्रीराम से भेंट हुई थी.


जहां बड़ा मंगल के दिन सुंदरकांड
का पाठ होता है वहां बजरंगलबली मौजूद रहते हैं.


पहला बड़ा मंगल 09 मई, दूसरा
मंगल 16 मई, तीसरा बड़ा मंगल 23 मई, चौथा और आखिरी बड़ा मंगल 30 मई 2023 को है.


पहले बड़ा मंगल 2023 का
सामान्य मुहूर्त सुबह 09.00 से सुबह 10.36 तक है.


बड़ा मंगल के दिन सुबह स्नान
के बाद व्रत का संकल्प लें. इस दिन लाल वस्त्र धारण करना शुभ रहेगा.


सर्व प्रथम बजरंगी को सिंदूर
अर्पित करें. इसके बाद लाल वस्त्र, लाल पुष्प, केवड़ा इत्र, बूंदी, चढ़ाएं.


अंत में उनकी आरती करने के
बाद अधिक से अधिक लोगों को प्रसाद बांटे और अन्न का दान करें.