इस बार पहला बड़ा मंगल 9 मई
ABP Live

इस बार पहला बड़ा मंगल 9 मई
2023 को है. बड़ा मंगल के दिन बजरंगबली की विशेष पूजा का विधान है.


ज्येष्ठ में बजरंगबली के वृद्ध
ABP Live

ज्येष्ठ में बजरंगबली के वृद्ध
स्वरूप की पूजा का खास महत्व है.


ज्येष्ठ के हर मंगलवार को बड़ा
ABP Live

ज्येष्ठ के हर मंगलवार को बड़ा
मंगल और बुढ़वा मंगल कहा जाता है.


पुराणों के अनुसार ज्येष्ठ माह
ABP Live

पुराणों के अनुसार ज्येष्ठ माह
के मंगलवार को हनुमान जी की पहली बार श्रीराम से भेंट हुई थी.


ABP Live

जहां बड़ा मंगल के दिन सुंदरकांड
का पाठ होता है वहां बजरंगलबली मौजूद रहते हैं.


ABP Live

पहला बड़ा मंगल 09 मई, दूसरा
मंगल 16 मई, तीसरा बड़ा मंगल 23 मई, चौथा और आखिरी बड़ा मंगल 30 मई 2023 को है.


ABP Live

पहले बड़ा मंगल 2023 का
सामान्य मुहूर्त सुबह 09.00 से सुबह 10.36 तक है.


ABP Live

बड़ा मंगल के दिन सुबह स्नान
के बाद व्रत का संकल्प लें. इस दिन लाल वस्त्र धारण करना शुभ रहेगा.


ABP Live

सर्व प्रथम बजरंगी को सिंदूर
अर्पित करें. इसके बाद लाल वस्त्र, लाल पुष्प, केवड़ा इत्र, बूंदी, चढ़ाएं.


अंत में उनकी आरती करने के
बाद अधिक से अधिक लोगों को प्रसाद बांटे और अन्न का दान करें.