बड़े अच्छे लगते हैं 3 की प्रिया उर्फ दिशा परमार जल्द ही मां बनने वाली हैं प्रेग्नेंसी के दौरान भी दिशा परमार को काफी एक्टिव देखा जा रहा है अब हाल ही में दिशा ने बताया कि वो डिलीवरी के बाद ब्रेक लेंगी या काम करेंगी दिशा ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो शादी के 20 दिन बाद सेट पर वापस आ गई थीं दिशा ने आगे कहा कि वो डिलीवरी के बाद ब्रेक लेंगी, बच्चे को समय देंगी हालांकि एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो रिकवर होकर शेप में आएंगी और फिर काम पर वापसी करना चाहेंगी दिशा ने कहा कि वो अपने काम से प्यार करती हैं, ऐसे में किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है छोटे पर्दे पर दिशा ने प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा से डेब्यू किया था 2021 में दिशा परमार ने राहुल वैद्य संग शादी की थी शादी के 2 साल बाद कपल के घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है